ट्रैफिक पुलिस ने 3 साल में की 7 करोड़ रुपये की चालानी कार्रवाई - वाहन चालकों पर कार्रवाई
रायपुर: राजधानी रायपुर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. लापरवाह चालकों पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है, बावजूद इसके जिले में सड़क हादसे कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं. रायपुर में आए दिन सड़क हादसों की खबरें आ रही हैं. राजधानी में कार्रवाई के बाद भी सड़क हादसे का ग्राफ जस का तस बना हुआ है.