VIDEO: धनकुल ईको एथनिक रिसाॅर्ट का पर्यटन विभाग ने जारी किया वीडियो - धनकुल ईको एथनिक रिसाॅर्ट
कोंडागांव: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कोंडागांव के धनकुल ईको एथनिक रिसाॅर्ट का ई-लोकार्पण किया. इस दौरान विधायक नेताम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री बघेल के निर्देशन में औपचारिक रूप से रिबन काटकर रिसाॅर्ट का लोकार्पण किया गया. कोंडागांव के धनकुल एथनिक रिसाॅर्ट के साथ बिलासपुर जिले के कुरदर हिल ईको रिसाॅर्ट, कबीरधाम के सरोधा दादर बैगा एथनिक रिसाॅर्ट का भी मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया. यह तीनों ईको रिसाॅर्ट स्वदेश दर्शन योजना और भारत सरकार के ट्रायबल टूरिज्म सर्किट के अंतर्गत विकसित किए जा रहे हैं.