सावन के तीसरे सोमवार पर कोरिया में गूंजा बोल बम, हिंदू सेना ने निकाली कांवड़ यात्रा - सावन के तीसरे सोमवार पर कोरिया में गूंजा बोल बम
कोरिया: सावन के तीसरे सोमवार पर कोरिया में हिंदू सेना ने कांवड़ यात्रा ( third Monday of Sawan) निकाली. हल्दीबाड़ी बगनच्चा से गोदरीपारा हनुमान मंदिर तक कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं ने हिस्सा (hindu sena took out Kanwar Yatra in korea) लिया. करीब 10 किलोमीटर की इस यात्रा में श्रद्धालुओं ने हनुमान मंदिर प्रागण पहुंचकर यहां स्थित विशाल शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. इस कांवड़ यात्रा में भक्तों की भीड़ देखते ही बन रही थी. हर ओर बोल बम का नारा गूंज (Worship of Lord Shiva in Koriya latest news) रहा था