छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

कोरिया में दस लाख रुपए की ज्वेलरी की उठाईगिरी - कोरिया जिले के पटना में दिनदहाड़े चोरी

By

Published : Sep 1, 2022, 1:21 PM IST

कोरिया जिले के पटना में दिनदहाड़े चोरी हो गई. दुकान से करीब दस लाख रुपए की ज्वेलरी की उठाईगिरी हो गई. बाइक से ग्राहक बनकर आए दो लोगों ने दुकानदार को अपनी बातों में उलझाकर इस घटना को अंजाम दिया. फिर वहां से फरार हो गए. पटना पांडवपारा रोड पर प्रमोद मेटल नाम की इस दुकान में पैसठ साल के चितबंधन सोनी बैठे हुए थे. उनका लड़का प्रमोद सोनी सामान लेने घर गया हुआ था. अकेले होने का फायदा उठाकर बदमाशों ने ज्वेलरी से भरा एक टिफिन उठाया और बाइक से चले गए. टिफिन में डेढ़ सौ ग्राम सोने से बने मंगलसूत्र के लॉकेट रखे थे. घटना का फुटेज सीसीटीवी में भी कैद हुआ है. जिसके आधार पर पटना पुलिस जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details