कोरिया में दस लाख रुपए की ज्वेलरी की उठाईगिरी - कोरिया जिले के पटना में दिनदहाड़े चोरी
कोरिया जिले के पटना में दिनदहाड़े चोरी हो गई. दुकान से करीब दस लाख रुपए की ज्वेलरी की उठाईगिरी हो गई. बाइक से ग्राहक बनकर आए दो लोगों ने दुकानदार को अपनी बातों में उलझाकर इस घटना को अंजाम दिया. फिर वहां से फरार हो गए. पटना पांडवपारा रोड पर प्रमोद मेटल नाम की इस दुकान में पैसठ साल के चितबंधन सोनी बैठे हुए थे. उनका लड़का प्रमोद सोनी सामान लेने घर गया हुआ था. अकेले होने का फायदा उठाकर बदमाशों ने ज्वेलरी से भरा एक टिफिन उठाया और बाइक से चले गए. टिफिन में डेढ़ सौ ग्राम सोने से बने मंगलसूत्र के लॉकेट रखे थे. घटना का फुटेज सीसीटीवी में भी कैद हुआ है. जिसके आधार पर पटना पुलिस जांच में जुट गई है.