समर्पित नक्सली बहनों ने एसपी सिद्धार्थ तिवारी की कलाइयों में बांधी राखियां
लाल आतंक का रास्ता छोड़ चुकी नक्सली बहनों के साथ एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने रक्षाबंधन का पर्व मनाया. दंतेवाड़ा पुलिस प्रशासन द्वारा मुख्यधारा से भटके नक्सलियों के लिए जिले में लोन वर्राटु घर वापसी अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत 550 नक्सलियों ने मुख्यधारा से जुड़ते हुए पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है और अपना जनजीवन परिवार के साथ बिता रहे हैं. रक्षाबंधन पर्व की परंपरा को निभाते हुए समर्पित बहनों ने एसपी सिद्धार्थ तिवारी की कलाइयों में रक्षा सूत्र बांधा. एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने भी समर्पित बहनों को उपहार दिया और उन्होंने कहा कि "मैं अपनी बहनों की रक्षा के लिए संकल्पित हूं. उनकी और उनके परिवार की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा. मैं मुख्यधारा से भटके नक्सलियों से भी ईटीवी भारत के माध्यम से अपील करता हूं कि मुख्यधारा में जुड़कर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करें और छत्तीसगढ़ शासन पुनर्वास नीति का फायदा उठाएं.
Last Updated : Aug 11, 2022, 2:28 PM IST