छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

भिलाई में दोस्त निकले चोर, सुपेला पुलिस ने किया खुलासा - सुपेला पुलिस ने किया खुलासा

By

Published : Sep 12, 2022, 6:58 PM IST

दुर्ग: सुपेला थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों की गिरफ्तार किया है. दोनों ने अपने ही दोस्त के घर पर बड़ी चोरी की (Supela police revealed theft )थी. सूने मकान का फायदा उठाकर दोनों अपने दोस्ते के घर में घुसे और सोने चांदी के गहनों को पार कर दिया. प्रार्थी की रिपोर्ट के बाद इस मामले का खुलासा सुपेला पुलिस ने किया.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव ने इस चोरी के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि '' दीक्षित नगर के रहने वाले प्रार्थी ने रविवार सुपेला थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. कैमरों में प्रार्थी के दोस्त सचिन फूले और स्वलिंग फूले संदेह के दायरे में आए. इन दोनों को पकड़कर जब कड़ाई से पूछताछ की गई. तब आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर (friends of Victim arrested in bhilai) लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के 5 लाख 10 हजार रुपयों के जेवरातों को जब्त कर उन्हें कोर्ट में पेश किया. bhilai crime news

ABOUT THE AUTHOR

...view details