सुकमा के करीगुंडम गांव में सड़क का काम शुरू हुआ तो 'रोड बना रे' गाकर झूमने लगे बच्चे - सुकमा के करीगुंडम गांव में सड़क
बस्तर की तस्वीर अब बदल रही है. नन्हें बच्चों की ये खिलखिलाती हंसी बता रही है कि बस्तर की तस्वीर बदल रही है. सुकमा जिले के धुर नक्सल प्रभावित गांव करीगुंडम के बच्चे अपने गांव में सड़क बनने पर खुशी से झूम उठे और रोड बना रे गाना कंपोज कर दिया. गांव में बन रही निर्माणाधीन सड़क पर बच्चे एक दूसरे का हाथ पकड़े रोड बना रे गाना गाते हुए खुशी से झूम रहे हैं. छत्तीसगढ़ का गठन हुए 20 साल से ज्यादा वक्त बीत चुका है और अब जाकर इस गांव को एक पक्की सड़क मिल रही है. इस सड़क के रास्ते ही गांव में विकास पहुंचेगा. जिसकी कल्पना कर ये बच्चे रोड बना रे गाना गाकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. सुकमा के इन बच्चों का रोड बना रे गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी इसे अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है. (sukma children sing song road bana re )
Last Updated : Jun 4, 2022, 5:39 PM IST