साइंस कॉलेज को आत्मानन्द बनाने पर छात्रों ने किया विधायक कार्यालय का घेराव - छात्रों ने किया विधायक कार्यालय का घेराव
बिलासपुर शहर के सबसे पुराने विज्ञान महाविद्यालय ई राघवेंद्र राव को आत्मानन्द इंग्लिश कॉलेज बनाने को लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. कॉलेज को आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कॉलेज में बदलने को लेकर छात्रों और एबीवीपी ने बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय के कार्यालय का घेराव कर दिया. सरकार की घोषणा के विरोध पर छात्र लामबंद हो गए हैं. सरकार ने साइंस कॉलेज को आत्मानन्द अंग्रेजी महाविद्यालय बनाने का निर्णय लिया है. अब इस निर्णय का चौतरफा विरोध शुरू होने के साथ ही छात्र महाविद्यालय में पढ़ाई बंद कर दिए हैं. छात्रों ने इसके लिए ई राघवेंद्र राव विज्ञान महाविद्यालय (साइंस कॉलेज) बचाओ मुहिम शुरू किया है.
TAGGED:
Students protest in Bilaspur