कोरबा में स्कूल बस सेवा की मांग को लेकर विद्यार्थियों का विरोध प्रदर्शन - स्कूल बस सेवा की मांग को लेकर विद्यार्थियों का विरोध प्रदर्शन
कोरबा में स्कूल बस सेवा की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने मोर्चा खोल दिया है. विद्यार्थियों ने लैंको प्लांट में तालाबंदी कर दी है और अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. छात्र छात्राओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर पुलिस बल बुला लिया गया है. विद्यार्थी प्रदर्शन के दौरान खुद से खाना बना रहे हैं और प्रदर्शन पर डटे हुए हैं. यहां दो दिन बीत जाने के बाद भी लैंको की तरफ से स्कूल बस सेवा बहाल नहीं की गई है. जिससे छात्र छात्राओं का गुस्सा बढ़ता जा रहा है.छात्रों का आरोप है,कि पिछले 11 सालों से लैंको प्लांट से प्रभावित गांव के स्कूली छात्रों को बस की सुविधा प्रदान करता आ रहा है. लेकिन इस साल पता नहीं क्यों उनकी सुविधा में कटौती कर दी गई है. श्रमिक संगठन इंटक भी छात्रों के समर्थन में पूरी तरह से खड़ा है और प्रबंधन पर लगातार दबाव बना रहा है. श्रमिक नेताओं का कहना है, कि प्रबंधन की तरफ से वेलफेयर का पैसा आ रहा है फिर भी छात्रों की सुविधा में कटौती समझ से परे है.