छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

बिलासपुर साइंस कॉलेज के छात्रों का हंगामा,आत्मानंद कॉलेज बनाने का विरोध - आत्मानंद कॉलेज बनाने का विरोध

By

Published : Oct 11, 2022, 4:07 PM IST

Updated : Oct 11, 2022, 5:24 PM IST

बिलासपुर: शहर के सबसे पुराने विज्ञान महाविद्यालय (Bilaspur Science College ) ई राघवेंद्र राव के सामने छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया (Students protest against upgrads Science College) है.कॉलेज को आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कॉलेज में परिवर्तित करने को लेकर छात्र और एबीवीपी ने कॉलेज की गेट पर प्रदर्शन किया. सरकार की घोषणा के विरोध पर छात्र लामबंद हो गए हैं. सरकार ने साइंस कॉलेज को आत्मानन्द अंग्रेजी महाविद्यालय बनाने का निर्णय लिया है. जिसके बाद छात्र महाविद्यालय में पढ़ाई बंद कर दिए हैं. छात्रों ने इसके लिए ई राघवेंद्र राव विज्ञान महाविद्यालय (साइंस कॉलेज) बचाओ मुहिम शुरू किया (upgrads Science College to Atmanandr in Bilaspur ) है. ई राघवेंद्र राव महाविद्यालय को बचाने के लिए छात्र लोगों का समर्थन मांग रहे हैं. साथ ही शासन से भी निर्णय पर पुनर्विचार करने की मांग कर रहे हैं. इधर सहमति -असहमति को लेकर अब छात्रों पर दबाव भी बनाया जा रहा है. इन सभी मामले के बीच छात्र नेता अब अध्यापन कार्य बंद कर कॉलेज गेट पर बैठ गए हैं. मामले में समझाईश के लिए कलेक्टर के प्रतिनिधि कॉलेज पहुंचे हैं. छात्र उनकी बातों को नहीं मान रहे हैं. छात्रों ने कलेक्टर बिलासपुर को उपस्थित होने और लिखित में आश्वासन देने की मांग की है.
Last Updated : Oct 11, 2022, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details