छात्रों को प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन और काउंसलिंग में हो रही मुश्किलें - विश्वविद्यालय की साइट क्रैश
रायपुर: कोरोना वायरस ने हर क्षेत्र में तबाही मचाई है. कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में ताले जड़े हुए हैं. छात्रों को पढ़ाने के लिए ऑनलाइन माध्यम अपनाया गया है. शुरुआती समय में परेशानी जरूर आई, लेकिन अब ये शिक्षा पाने का नया जरिया बन गया है. नए वर्ष के साथ ही एडमिशन का दौर भी शुरू हो चुका है. ऑनलाइन एडमिशन को लेकर छात्रों की परेशानी बढ़ गई है. इधर कई प्रोफेशनल कोर्सेज में सीट अब तक खाली हैं.