जांजगीर चांपा में छात्र ने टीचर को पीटा, वीडियो वायरल ! - जांजगीर चांपा में शिक्षक की पीटाई
जांजगीर चांपा में दो नाबालिग छात्रों की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा (Student beat teacher in Janjgir Champa video viral) है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि दोनों छात्र शिक्षक पर ताबड़तोड़ बेल्ट से वार कर रहे हैं. स्कूल के अन्य शिक्षक दोनों छात्रों को रोकने का प्रयास कर रहे हैं. बावजूद इसके दोनों छात्र शिक्षक की पिटाई कर रहे हैं.मामला अब थाने पहुंच चुका है. शिक्षक की शिकायत पर दोनों छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि ये मामला जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में ग्राम लोहर्षि के सरस्वती शिशु मंदिर का है. जहां विद्यालय में पढ़ने वाले एक 11वीं के छात्र ने अपने एक दोस्त के साथ विद्यालय के प्राचार्य ईश्वरी प्रसाद कश्यप की बेल्ट से पिटाई कर दी. ये छात्र अपना टीसी लेने आया था. टीसी लेने के बाद उसने शिक्षक की बेल्ट से पिटाई कर दी. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है
Last Updated : Jul 10, 2022, 12:12 AM IST