सरगुजा: छत्तीसगढ़ वन लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ की हड़ताल - छत्तीसगढ़ वन लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ सरगुजा
अपनी 10 सूत्रीय मांग को लेकर छत्तीसगढ़ वन लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ सरगुजा ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. यह हड़ताल अंबिकापुर सीसीएफ कार्यालय के पास 27 अप्रैल से अनवरत जारी है. शासन-प्रशासन से अपनी मांगों को पूरा कराने की कर्मचारियों ने मांग की है. संघ के जिला अध्यक्ष ने बताया कि प्रांतीय निकाय के आवाहन पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरूआत की गई है.