टनल के अंदर से राहुल को कैसे निकाला गया...सुनिए अजरुल की जुबानी - टनल के अंदर से राहुल को कैसे निकाला गया
जांजगीर के पिरहीद गांव के बोरवेल में फंसे राहुल साहू को सुरक्षित निकालने में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से कई संस्थानों ने अहम भूमिका निभाई. सभी के काम की तारीफ हो रही है. रायपुर में टनल बनाने वाली एक निजी संस्थान के कर्मचारी भी इस रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल थे. इन्हीं में से एक कर्मचारी अजरुल ने ही राहुल साहू का हाथ पकड़कर उसे बाहर निकाला. ईटीवी भारत ने अंजरुल और निजी कंपनी के अधिकारी से खास बातचीत की. आइए सुनते हैं उन्होंने क्या कहा?