केंन्द्रीय मंत्री के दौरे से छत्तीसगढ़ को होगा फायदा: विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत - Charandas Mahant on the visit of Union Ministers to Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत आज दो दिवसीय कार्यक्रम में गौरेला पेंड्रा मरवाही दौरे पर पहुंचे हैं. उनके साथ उनकी पत्नी कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत भी थीं. चरणदास महंत ने जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनी. उसके बाद सरकारी योजनाओं के संबंध में लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया. साथ ही पेंड्रा गौरेला एवं मरवाही को मिले एंबुलेंस का लोकार्पण किया. इस दौरान चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ में हो रहे केंद्रीय मंत्रियों के दौरे पर कहा कि केंद्रीय मंत्रियों के दौरे को राजनीतिक चश्मे से देखना उचित नहीं, मंत्री केंद्र द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अवलोकन के लिए आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्रियों के दौरे से राज्य को फायदा ही होगा.
TAGGED:
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत