महासमुंद में 22वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ समापन
महासमुंद में आयोजित चार दिवसीय 22वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का समापन आज मिनी स्टेडियम में हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चन्द्राकर ने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर (state level school sports competition concluded) किया. इस प्रतियोगिता मे पांच जोन (रायपुर, दुर्ग, बस्तर, सरगुजा, बिलासपुर) के प्रतिभागियों के बीच 14, 17, 19 वर्ष वर्ग के बालक, बालिकाओं का हैण्डबाल, बैडमिंटन, रग्बी फुटबॉल, खो खो, व्हाॅलीबाल, शतरंज की प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. जिसमें ओवर ऑल रायपुर जोन विजयी रहा. हैण्डबाल 17 वर्ष बालक में विजेता रायपुर व उप विजेता दुर्ग, हैण्ड बाल 17 वर्ष बालिका में विजेता रायपुर व उप विजेता बस्तर, हैण्डबाल 19 वर्ष बालक में विजेता रायपुर व उप विजेता दुर्ग, हैण्डबाल 19 वर्ष बालिका में विजेता रायपुर व उप विजेता सरगुजा रहा. बैडमिंटन 17 वर्ष बालक में विजेता दुर्ग व उप विजेता रायपुर, बाल बैडमिंटन 17 वर्ष बालिका में विजेता दुर्ग व उप विजेता रायपुर रहा. रग्बी फुटबॉल 17 वर्ष बालक में विजेता बिलासपुर व उप विजेता रायपुर रहा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. आयोजकों का कहना है कि इस प्रतियोगिता मे ओवरऑल रायपुर संभाग चैम्पियन रहा. इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाडी राष्ट्रीय स्तर के खेलों मे भाग लेंगे. Mahasamund news