शाला प्रवेशोत्सव के साथ 2 साल बाद खुले स्कूल, खिले बच्चों के चेहरे
कोरबा: कोरोना काल के लंबे अंतराल के 2 साल बाद गुरुवार से एक बार फिर (Shala Pravesh utsav in korba) स्कूल खुल गए हैं. पहले दिन स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम हुआ. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअली बच्चों को संबोधित (Beginning of new academic session in Chhattisgarh) किया. लंबे अंतराल के बाद स्कूल पहुंचने वाले बच्चों में खासा उत्साह दिखा. कोरबा के टीपी नगर स्थित जिले के समन्वय केंद्र साडा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिलास्तरीय कार्यक्रम (Shala Pravesh festival in chhattisgarh) हुआ. इस दौरान बच्चों ने मुख्यमंत्री का संदेश सुना. पहले दिन कुछ कक्षाएं भी लगी, पढ़ाई भी हुई. 7वीं क्लास की स्टूडेंट गीता रात्रे ने बताया "कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई होती थी. लेकिन इस तरह से पढ़ाई करना बेहद कठिन है. ऑनलाइन पढ़ाई समझ नहीं आती थी. फिर से स्कूल खुले हैं, जिससे मैं और मेरे दोस्त बेहद खुश हैं. एक बार फिर से हम स्कूल में बैठकर पढ़ाई कर पाएंगे.'' जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज ने कहा ''कोरोना के समय बच्चों की पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है. स्कूल लगे ही नहीं, लगे तो ऑनलाइन पढ़ाई हुई. अब प्रयास रहेगा कि स्कूलों में इसकी भरपाई की जाए.''
TAGGED:
Shala Pravesh utsav in korba