डिमरापाल मेडिकल कॉलेज: समय पर वेतन न मिलने से नाराज सुरक्षाकर्मी हड़ताल पर
बस्तर: बस्तर संभाग के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल डिमरापाल में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है. डिमरापाल स्थित मेडिकल कॉलेज (strike in Medical College Dimrapal ) में कार्यरत सुरक्षाकर्मी प्राइवेट एजेंसी के माध्यम से अपनी सेवाएं दे रहे हैं. लंबे समय से तय समय पर वेतन का भुगतान नहीं होने को लेकर बीते कई दिनों से कर्मचारियों और एजेंसी के बीच तनातनी जारी है. सुरक्षाकर्मियों ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन और नियुक्ति एजेंसी से समय पर वेतन की मांग की थी. लेकिन सुरक्षाकर्मियों के प्रति एजेंसी का व्यवहार ढुलमुल ही बना रहा. जिसके चलते सुरक्षाकर्मियों ने संगठित होकर हड़ताल (Security personnel strike in Medical College Dimrapal ) पर उतर गये हैं.