इस थीम पर बिलासपुर में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव - school entrance festival in bilaspur
बिलासपुर में नए सत्र के लिए खुले स्कूल के पहले दिन शाला प्रवेश उत्सव के साथ बच्चों को शिक्षा का महत्व बताने का आयोजन किया (school entrance festival celebrated in bilaspur) गया. बिलासपुर के महारानी लक्ष्मी बाई कन्या शाला में ‘‘कोई बच्चा न छूटे इस बार, शिक्षा पर है सबका अधिकार’’ की थीम पर शाला प्रवेश उत्सव का शुभांरभ किया गया. इस कार्यक्रम का वर्चुअल रूप से शुभांरभ करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वर्तमान दौर में शिक्षा को नवाचार और नई प्रौद्योगिकी के साथ जोड़ने की जरूरत है. तीन साल से बंद पड़े स्कूल को गुरुवार से खोल दिया गया है. स्कूल खुलने से बच्चों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है.