महासमुंद में सरपंच संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल - महासमुंद में सरपंच
महासमुंद में सरपंच संघ शुक्रवार से 13 सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. सरपंच संघ की मांग है कि सरपंच और पंचो का मानदेय 2000 रुपये से बढ़ाकर 5000 हजार रुपये किया जाए. सरपंचो को 10000 रुपये पेंशन दिया जााए, 50 लाख तक के कार्य में एजेंसी पंचायत को बनाया जाए. सरपंच निधि के तौर पर दस लाख रुपये दिया जाए. सरपंच का कार्यकाल दो साल बढ़ाया जाए. सरपंच संघ के अध्यक्ष का कहना है कि हम लोगों की मांग पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन करेंगे.