बिलासपुर में सरपंच संघ ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव - सरपंच संघ
बिलासपुर: सरपंच संघ ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया है. सरपंच संघ के सदस्य सैंकड़ो की संख्या में कलेक्ट्रेट का घेराव (Sarpanch Sangh protest in front of Collectorate Bilaspur) करने पहुंचे हैं. कलेक्टर कार्यालय बिलासपुर के गेट पर ही सरपंच संघ के सदस्यों को रोक लिया गया है. इस बीच पुलिस और सरपंच संघ के बीच हुई धक्कामुक्की भी हुई है. कार्यालय में गहमागहमी का माहौल है. जिला प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए जा रहे हैं. कलेक्ट्रेट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी सरपंच रैली के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और पुलिस का सुरक्षा घेरा पार कर परिसर के भीतर घुस गए. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झुमाझटकी भी हुई. बाद में अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर प्रदर्शनकारियों को रोका गया. सरपंच संघ का आरोप है कि "प्रदेशभर में चल रहे उनके आंदोलन को दबाने के लिए सरपंचों के खिलाफ झूठी शिकायतें की जा रही हैं. उन्हें जानबूझकर परेशान किया जा रहा है. तखतपुर ब्लाक के मुरू के सरपंच व सरपंच संघ प्रदेश अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय के खिलाफ भी ऐसी ही एक झूठी शिकायत की गई है. जिसमें उन पर पंचायत के काम में गड़बड़ी, अनियमितता सहित अन्य कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. सरपंच संघ ने बताया कि "जिन गांव वालों के नाम से शिकायत की गई है, उन्हें इस बात की जानकारी भी नहीं है. उनके नाम का उपयोग कर झूठी शिकायत की गई है. संघ इन झूठी शिकायतों के खिलाफ खड़ा है. संघ ने मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के साथ शिकायत पत्र कलेक्टर को सौंपा है. सरपंच संघ के शिकायत पर कलेक्टर ने निष्पक्ष जांच व कार्रवाई का आश्वाशन दिया है.