छत्तीसगढ़ में नशे की जकड़ में आ रहे लोग ! - रायपुर में गुटखा की बिक्री
छत्तीसगढ़ में गुटखा बैन है. बावजूद इसके हर गली-मोहल्ले के चौक-चौराहों पर खुलेआम नशे का कारोबार चल रहा है. नशे के सौदागर पान मसाले की आड़ में तंबाकू युक्त गुटखा बेच रहे हैं. इससे हर वर्ग तबाह हो रहा है. बच्चे भी नशे की जद में आ रहे हैं.