मनेंद्रगढ़ में साईं दरबार का वार्षिकोत्सव
कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ में साईं दरबार का बारहवां वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है. 6 जून से शुरू हो रहा आयोजन 9 जून को भंडारे के साथ खत्म होगा. साईं दरबार समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र सिन्हा ने बताया कि बीते दो सालों में कोरोना महामारी के कारण लोगों का आपसी सौहार्द्र कमजोर हुआ है. लेकिन जब सब एक स्थान पर तीन चार दिन साथ साथ रहेंगे तो उनके संबंध मजबूत होंगे. कोरोना के कारण लोगों के जीवन में एक खालीपन, उदासी आई है. हमारे मंदिर के आयोजन से हम उस कमी को पूरा करने का प्रयास करेंगे. सांईं भक्त गौरव मिश्रा ने बताया कि यह मंदिर अद्भुत है. यहाँ सबकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. 6 जून से सत्यनारायण भगवान की कथा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है. साईं मंदिर में मां दुर्गा, श्री गणेशजी व चित्रगुप्त महाराज की मूर्ति भी स्थापित की जाएगी. (Sai Darbar anniversary celebration at Manendragarh )