इंडिया पाकिस्तान मैच के बीच रायपुर के मॉल में हंगामा - आईनॉक्स में इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच
Ruckus at INOX Mall Raipur इंडिया और पाकिस्तान का मैच हमेशा हाई वोल्टेज मैच रहता है. लेकिन इस हाई वोल्टेज मैच का असर रायपुर के एक मॉल में देखने को मिला. रायपुर 36 मॉल के आईनॉक्स में इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच दिखाया जा रहा था. फर्स्ट इनिंग होने के बाद जब सेकंड इनिंग चालू हुआ. टीम इंडिया बैटिंग करने के लिए मैदान में उतरी तो आईनॉक्स के स्क्रीन 2 में दिक्कत आ गई.जिसकी वजह से मैच स्क्रीन में नहीं दिखाया जा सका. इससे मैच देखने आए सभी दर्शक आक्रोशित हो गए और जमकर हल्ला मचाया. इसके बाद आईनॉक्स प्रबंधन ने पैसा देने का निर्णय लिया और मामला शांत हुआ. India Pak match screening in Raipur