बिलासपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत - बाईपास में बेलमुंडी के पास
बिलासपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ (road accident in bilaspur) है. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक खड़ी ट्रक को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि ट्रक ड्राइवर केबिन में फंस गया. ट्रक ड्राइवर को ट्रक के केबिन से बाहर निकलने का मौका नहीं (Driver dies in collision between two trucks) मिला. देखते ही देखते ट्रक में भीषण आग लग गई और इस आग में ट्रक ड्राइवर जिंदा जल गया. जानकारी के मुताबिक बलौदाबजार सीमेंट फैक्ट्री से ट्रक माल लेकर औरंगाबाद जा रहा (Driver burnt alive in truck in road accident) थी. ट्रक में एक ड्राइवर और एक हेल्पर सवार थे. बताया जा रहा है, इसी बीच तड़के सुबह ट्रक ने सकरी बाईपास में बेलमुंडी के पास एक खड़े ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि, ट्रक ड्राइवर शिव कुमार यादव स्टेयरिंग में ही फंस गया और ट्रक में भीषण आग लग गई देखते देखते ट्रक ड्राइवर जिंदा जल गया. बताया जा रहा है, तड़के हुई घटना की जानकारी पुलिस को देर से मिली. जिसके बाद दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया. पुलिस ने अब मामले में जांच शुरू कर दी है. मृतक ड्राइवर बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है.