कोंडागांव राजस्व कार्यालय में रिश्वत लेते आरआई का वीडियो वायरल - तहसील कार्यालय कोंडागांव
कोंडागांव के तहसील कार्यालय में राजस्व निरीक्षक का रिश्वत लेने का कथित वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जमीनी नक्शा-खसरा निकालने के लिए राजस्व निरीक्षक को आवेदन दिया गया था. इसके एवज में आरआई ने आवेदनकर्ता से पैसों की डिमांड की थी. वायरल वीडियो तहसील कार्यालय कोंडागांव का है. जिसमें अन्य कर्मचारियों के साथ बैठे RI देवेंद्र देवांगन जमीन का नक्शा खसरा देने के नाम से रिश्वत ले रहे हैं. इससे पहले भी रिश्वत के मामले में कुछ दिनों पहले मस्तूरी तहसील जिला बिलासपुर के तहसीलदार को सस्पेंड किया जा चुका है. इस वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता