आम बजट: महंगाई में राहत के साथ ही सुगम मार्ग और टैक्स स्लैब में मिलनी चाहिए छूट - छत्तीसगढ़ बजट
कोरबा: 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश होने वाला है. ऐसे में लोगों की इस बजट से काफी उम्मीदें जुड़ी हुई है. ऊर्जाधानी के निवासियों को भी आने वाले बजट से ढेर सारी उम्मीदें हैं. किसी को औद्योगिक क्षेत्र में इनकम टैक्स से राहत चाहिए तो कोई सड़को को लेकर परेशान है. वहीं महिलाएं भी खाद्य सामग्री की कीमतों में कमी की आशा रख रही है. इस आम बजट के ठीक बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश का भी बजट आना है. ऐसे में हर कोई दिल थाम कर बजट की घोषणाओं का इंतजार कर रहा है. हर किसी को अपने लिए बजट से कुछ ना कुछ चाहिए.