IPL के ऑक्शन की तरह कलेक्टरों को दिए जा रहे जिले: रमन सिंह - छत्तीसगढ़ में कलेक्टरों की पोस्टिंग
सरगुजा: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा है. डॉ. रमन सिंह ने कहा कि भूपेश सरकार ने सरगुजा को उपेक्षित कर दिया है. दो नेताओं की लड़ाई में सरगुजा का विकास रोक दिया गया है. जितना भी काम दिखता है वो मेरे समय का है. रमन सिंह ने गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि यहां कलेक्टरों की पोस्टिंग पैसे लेकर की जा रही है. जैसे IPL की टीम के लिए ऑक्शन होता है, वैसे ही जिलों में पोस्टिंग दी जा रही है. जिलों में एसपी अवैध काम करवा रहे हैं. रेत माफियाओं का राज है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बोली कोरबा और रायगढ़ की लगती है. बोली लगाकर जिलों में कलेक्टर की पोस्टिंग हो रही है.