छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

रक्षाबंधन 2022: दंतेवाड़ा की महिलाओं ने तैयार की देसी राखियां, लोकल फोर वोकल को दे रहीं बढ़ावा - किसान संकुल संगठन

By

Published : Aug 6, 2022, 11:04 PM IST

Updated : Aug 7, 2022, 8:41 AM IST

रक्षाबंधन का त्यौहार नजदीक आ रहा है. राखियों का बाजार सज गया है. बाजार में हर तरह की राखियां देखने को मिल रही. ऐसे में दंतेवाड़ा के बाजार में देसी राखियां धूम मचा रही है. दंतेवाड़ा में जिला प्रशासन की मदद से स्व सहायता समूह की महिलाएं छिंद के पत्ते यानी खजूर पेड़ के पत्ते, चावल और धान से राखियां तैयार कर रही है. लोकल बाजार में इस तरह के राखियों की काफी ज्यादा डिमांड है. इन राखियों की कमाई से स्व सहायता समूह की महिलाओं की अच्छी कमाई हो रही है. पार्वती महिला ग्राम संगठन, मां दंतेश्वरी संकुल संगठन, किसान संकुल संगठन और एकता महिला ग्राम संगठन यह राखियां तैयार कर रही है. पिछले वर्ष इन राखियों से महिला स्व सहायता समूहों को 40 से 50 हजार रुपये की आमदनी हुई थी. इस बार भी महिलाओं को अच्छी कमाई की उम्मीद जगी है.
Last Updated : Aug 7, 2022, 8:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details