अंबिकापुर में सज गया राखियों का बाजार, 5 रुपये से लेकर 5 सौ तक की राखियां - rakhi market
सावन का महीना शुरू हो गया है. इसके साथ ही अब त्योहारों का सीजन भी शुरू होने जा रहा है. 11 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार पूरे देश में मनाया जाएगा. भाई-बहन के अटूट प्रेम के इस पर्व के लिए बाजार सजने लगे हैं. रंग-बिरंगी राखियों से बाजार गुलजार है. मिठाई और कपड़ों के दुकानों में भी भीड़ नजर आने लगी है. अम्बिकापुर में राखी का बाजार मुख्य रूप से घड़ी चौक दुर्गाबाड़ी के पास लगता है. इस बार स्टोन की राखियां ट्रेंड में हैं. दुकानदार भी स्टोन की राखियां स्टॉक में रखे हुये हैं. यहां 5 रुपये से लेकर 500 रुपए तक की राखियां उपलब्ध हैं. वहीं राखियों के अलावा डोरी और लुम्बा भी बेहद आकर्षक डिजाइन में अब उपलब्ध हैं. असल मे रक्षाबंधन के दिन बहन जहां भाइयों को राखी बांधती हैं, तो वहीं भगवान में रक्षा सूत्र (डोरी) भेंट करने का चलन है. इसके अलावा इस दिन बहुत सी महिलाएं अपनी भाभियों को भी राखी बांधती हैं, जिसे लुम्बा कहा जाता है.