हटकेश्वर नाथ के दर्शन करने पहुंचे राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम - राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम
रायपुर: प्रदेश में धूमधाम से महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. महाशिवरात्रि के मौके पर रायपुर के महादेव घाट स्थित हटकेश्वर नाथ मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. प्राचीनतम हटकेश्वर नाथ मंदिर की मान्यता बहुत ज्यादा है. महाशिवरात्रि के अवसर पर नेता और जनप्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में यहां भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम अपनी पत्नी के साथ दर्शन करने पहुंचे. रामविचार नेताम ने प्रदेश की खुशहाली के लिए ईश्वर से कामना की, साथ ही प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं.