VIDEO: सौम्य और मिलनसार स्वभाव की थीं राजमाता देवेंद्र कुमारी - rajmata video
सरगुजाः सरगुजा रियासत की राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंह के अंतिम यात्रा में प्रदेश सहित दूसरे प्रदेशों से भी लोग शामिल हुए. अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे लोगों ने राजमाता के सौम्य और मिलनसार हृदय के बारे में बताया. अंबिकापुर के महापौर अजय तिर्की ने बताया कि उनके सानिध्य में उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है और राजमाता का आशीर्वाद उनके साथ बना हुआ है.