हर-हर राजिम: छत्तीसगढ़ का 'प्रयाग'
गरियाबंद: छत्तीसगढ़ का 'प्रयाग' जहां एक-दूसरे को गले लगाती हैं तीन नदियां महानदी, पैरी और सोंढूर. इस धाम के कण-कण में भगवान विष्णु विराजमान हैं. यहां दूर-दूर से श्रद्धालु अनगिनत मनोकामनाएं लेकर पहुंचते हैं. राजवीलोचन के दर्शन से उनके कष्ट दूर हो जाते हैं. हर साल यहां माघ पूर्णिमा से लेकर महाशिवरात्रि तक विशाल मेला लगता है.