छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

बस्तर से विदाई के वक्त कलेक्टर रजत बंसल ने गाया दिल छू लेने वाला गीत - कलेक्टर रजत बंसल का गाया यह गाना अब पूरे छत्तीसगढ़ में वायरल

By

Published : Jul 2, 2022, 3:42 PM IST

Updated : Jul 2, 2022, 4:28 PM IST

बस्तर कलेक्टर रजत बंसल का बलौदाबाजार ट्रांसफर हुआ (Rajat Bansal farewell from Bastar) है. बस्तर से बलौदाबाजार रवानगी से पहले बस्तर कलेक्टर रहे रजत बंसल को विदाई दी गई. इस मौके पर रजत बंसल ने एक खूबसूरत और भावनात्मक गाना(Bastar Collector Rajat Bansal sang emotional song at farewell) गया. विदाई समारोह के दौरान कलेक्टर रजत बंसल ने हाथों में माइक थामा और सुरों की सरगम पर अपनी आवाज का जादू ( Rajat Bansal transferred to Balodabazar) बिखेरा. उन्होंने अब रुक जा नाम का गाना गाया. बस्तर कलेक्टर रजत बंसल का गाया यह गाना अब पूरे छत्तीसगढ़ में वायरल हो रहा है. लोग रजत बंसल के गाने और गायकी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. बस्तरवासी मोबाइल में कलेक्टर रजत बंसल के गाने का स्टेटस भी लगा रहा है. बस्तरवासियों का कहना है कि तीन साल के कार्यकाल में कलेक्टर रजत बंसल ने बस्तर में सभी वर्गों के लोगों का ध्यान रखा है. इस कारण जब बस्तर कलेक्टर रजत बंसल को विदाई दी जा रही थी तो बस्तरवासियों की आंखें नम थी.
Last Updated : Jul 2, 2022, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details