सांसद गोमती साय दिशा की बैठक में बघेल सरकार पर क्यों बरसी ? - रायगढ़ सांसद गोमती साय ने जिला सतर्कता मूल्यांकन समिति दिशा की मीटिंग की
रायगढ़ में जिला सतर्कता मूल्यांकन समिति दिशा (raigarh DISHA meeting) की बैठक हुई. इस समिति का अध्यक्ष सांसद होता है. कलेक्ट्रेट में इस समिति की मीटिग हुई. रायगढ़ सांसद गोमती साय (Raigarh MP Gomti Sai) ने जिला सतर्कता मूल्यांकन समिति दिशा की मीटिंग की. उन्होंने बैठक के बाद चर्चा करते हुए बताया कि "केंद्र सरकार की योजनाओं को राज्य सरकार यहां तवज्जो नहीं दे रही है". गोमती साय ने इस मुद्दे पर बघेल सरकार पर नाराजगी जाहिर की. सांसद गोमती साय का बघेल सरकार पर आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास योजना को छत्तीसगढ़ में गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. इसके अलावा जल जीवन मिशन और किसान सम्मान निधि योजना को लेकर भी राज्य सरकार गंभीर नहीं है. प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सांसद गोमती साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हितग्राहियों को इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है.