गुरुज्ञान: ETV भारत पर Experts से जानें Board Exam में स्ट्रेस फ्री रहने का मंत्र - गुरुज्ञान प्रोग्राम
रायपुर: जल्द ही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं. इसे लेकर बच्चे आमतौर पर स्ट्रेस में आ जाते हैं. इसी स्ट्रेस को दूर करने के लिए ETV भारत 'गुरुज्ञान' प्रोग्राम चला रहा है. जिसमें हम अलग- अलग स्कूलों के छात्रों से उनके सवालों पर एक्सपर्ट की राय ले रहे हैं. आज दूसरी कड़ी में छात्रों के ऐसे ही सवालों पर छत्तीसगढ़ के शिक्षाविद शशांक शर्मा ने दिया 'गुरुज्ञान'.
Last Updated : Feb 8, 2020, 2:43 PM IST