छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

आदिवासी महासभा के बैनर तले 58 गांव के ग्रामीण NMDC के खिलाफ खोला मोर्चा - आदिवासी महासभा का प्रदर्शन

By

Published : Jun 22, 2022, 11:03 AM IST

दंतेवाड़ा: आदिवासी महासभा के बैनर तले 58 गांव के ग्रामीण एनडीएमसी के खिलाफ मोर्चा खोला है. आदिवासी महासभा ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर NMDC के खिलाफ प्रदर्शन किया है. पानी, सड़क, बिजली जैसी मूलभूत समस्याओं का निराकरण करने और स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की मांग की है. जबकि NMDC किरंदुल-बचेली में पहाड़ों को खोदकर रोजाना करोड़ों रुपए का कच्चा लोहा निकाला जा रहा है. लेकिन, पहाड़ के नीचे बसे गांवों में विकास नहीं कर रही है. इसी के विरोध में सैकड़ों आदिवासियों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन के लिए पहुंचे. आदिवासी महासभा के अध्यक्ष सुदरु कुंजाम ने कहा कि, 'बैलाडीला की पहाड़ी के नीचे बसे 58 गांवों के ग्रामीण मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं. NMDC अस्पताल जाते हैं तो डॉक्टर इलाज करने की बजाय रेफर कर देते हैं. आदिवासियों के साथ भेदभाव किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details