दंतेवाड़ा में एनएमडीसी के बाहर प्रदर्शन खत्म,नौकरी को लेकर लोगों ने दिया था धरना - protest ends outside NMDC in Dantewada
दंतेवाड़ा के एनएमडीसी गेट पर में बीते तीन दिनों से जारी प्रदर्शन खत्म हो गया है. यहां के स्थानीय लोगों ने एनएमडीसी बचेली पोस्ट पर प्रदर्शन शुरू किया था. NMDC प्रबंधन के लिखित आश्वासन के बाद यह धरना प्रदर्शन खत्म किया गया है. रविवार दोपहर करीब एक बजे एनएमडीसी प्रबंधन के अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे उसके बाद यह प्रदर्शन खत्म हुआ. जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने बताया कि स्थानीय युवाओं को रोजगार देने को लेकर एनएमडीसी के खिलाफ 12 पंचायत के लोग 3 दिनों से धरने पर डटे थे. आज चौथे दिन एनएमडीसी प्रबंधन द्वारा लिखित आश्वासन के बाद सभी की सहमति से यह धरना प्रदर्शन आज खत्म किया गया. अगर एनएमडीसी प्रबंधन द्वारा एक हफ्ते के भीतर सकारात्मक परिणाम नहीं मिलता है तो हम दोबारा धरना प्रदर्शन करेंगे.