महासमुंद के मूढ़ेना गांव में पत्थर पॉलिश फैक्ट्री का विरोध, ग्रामीणों के शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई - मूढ़ेना गांव में पत्थर पॉलिस फैक्ट्री का विरोध
महासमुंद जिले के ग्राम मूढ़ेना गांव में पत्थर पॉलिश फैक्ट्री लगाये जाने का विरोध ग्रामीण कर रहे (stone police factory in Mudhena village of Mahasamund ) हैं. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम और कलेक्टर से भी की है. हालांकि अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.जिससे ग्रामीणों में खासा नाराजगी है. ग्रामीणों की मानें तो फैक्ट्री के बन जाने से पास के तालाब का पानी गंदा हो जाएगा. जिससे ग्रामीणों के सामने निस्तारी की समस्या उत्पन्न होगी. इतना ही नहीं फैक्ट्री के पास ही उच्चतर प्राथमिक शाला मौजदू है. फैक्ट्री शुरू होने से यहां बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होगी.