जो हसदेव का विरोध कर रहे हैं, पहले वो अपने घर की बिजली काटें: सीएम बघेल - हसदेव का विरोध
कांकेर: सीएम भूपेश बघेल कांकेर के दौरे पर हैं. सीएम बघेल ने कहा है कि ''हसदेव में कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं. जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वो अपने घरों की बिजली पहले काटें. कोयला चाहिए तो खदान तो चलना पड़ेगा. जितनी जरुरत है, उतना ही कोयला दिया जाएगा. इस साल 8 हजार पेड़ कटेंगे, हल्ला 8 लाख का कर रहे हैं. पेड़ कटेंगे तो पेड़ लगेंगे भी, नियम यही कहता है. विरोध करने वाले घर के एसी, कूलर, पंखे और फ्रिज बन्द कर दें. फिर मैदान में आकर लड़ें.''
Last Updated : Jun 4, 2022, 1:36 PM IST