National Tribal Dance Festival: त्रिपुरा के संगराई नृत्य की प्रस्तुति - आदिवासी नृत्य महोत्सव
रायपुर:आदिवासी नृत्य महोत्सव के तीसरे दिन त्रिपुरा से आए कलाकारों ने संगराई नृत्य की प्रस्तुति दी. संगराई नृत्य उत्सव के क्षणों में किया जाता है. हमारे यहां 16 संस्कार होते हैं, हर उत्सव में अलग-अलग संस्कार होते हैं. उन्हीं में से कुछ संस्कारों को दिखाने वाला नृत्य है संगाई. नृत्य त्रिपुरा के कलाकारों की ओर से प्रस्तुत किया जा रहा है. इस मंच पर देश के अलग-अलग राज्यों की झलक देखने को मिल रही है.