छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

बिलासपुर में हिस्ट्रीशीटर मैडी का पुलिस ने निकाला जुलूस - Bilaspur latest news

By

Published : Sep 8, 2022, 5:04 PM IST

बिलासपुर में हिस्ट्रीशीटर रितेश निखारे उर्फ मैडी का पुलिस ने जुलूस निकाला. इस दौरान पुलिस ने आरोपी बदमाश को पैदल थाना से कोर्ट तक ले गए. एक दिन पहले रात में पुलिस चेकिंग में मैडी की कार से जांच में बैट, बेसबॉल बैट, हॉकी स्टिक और कई मारपीट करने के हथियार मिले थे. पुलिस ने मैडी को कोर्ट में पेश (Police took out procession of history sheeter) किया. मैडी हाल ही में जिला बदर करवाई के 6 माह बाद शहर लौटा है. मैडी को राजनीतिक नेताओं का संरक्षण प्राप्त है. मैडी के खिलाफ जिले के कई थानों में हत्या के प्रयास, मारपीट, जमीन खाली कराने, जमीन कब्जा करने, अपहरण, रंगदारी वसूली करने के अलावा बहुत सारे मामले दर्ज हैं. इन्ही मामलों के तहत मैडी को 6 माह के लिए कलेक्टर के आदेश पर जिला बदर किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details