VIDEO: लोगों ने जलाए संकल्प के दीए, दिया एकता का संदेश - घरों में दीये, मोमबत्ती, मोबाइल की लाइट की रोशनी से घर को रोशन किया
कोरबा: कोरोना वायरस से जंग में सहभागी बनने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार की रात औद्योगिक नगरी कोरबा में भी लोगों ने संकल्प के दीए प्रज्वलित किए. लोगों ने अपने घरों की लाइट बंद कर दीए और मोमबत्ती से घरों को रोशन किया. पूरा नगरीय क्षेत्र दीपावली की तरह दीए की रोशनी से जगमगा उठा. रात 9 बजे लोगों ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपने घरों की बत्तियों को बंद रखा. लोगों ने अपने घरों में दीेए, मोमबत्ती, मोबाइल की फ्लैश जलाई. यह क्रम 9 मिनट से अधिक तक जारी रहा. इस दरम्यान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा.
Last Updated : Apr 6, 2020, 10:43 AM IST