राहुल के जांजगीर चांपा पहुंचने पर लोगों में उत्साह - राहुल साहू पहुंचा अपने गांव
राहुल साहू पिहरीद गांव में 10 जून को खेलने के दौरान बोरवेल में गिर गया था. 106 घंटे के रेस्क्यू के बाद राहुल को बाहर निकाला (Rescue operation of Rahul Sahu of Janjgir Champa)गया. जिसके बाद राहुल को बिलासपुर अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज राहुल अपोलो अस्पताल से डिस्चार्ज होकर वापस अपने गांव लौट आया. राहुल के स्वागत में पिहरीद गांव में ढोल-नगाड़े बजाए गए. यहां तक कि राहुल पर एक गीत भी बन गया. इस बीच राहुल के परिजनों ने दीपक जलाकर राहुल का भव्य स्वागत किया. राहुल के वापस घर आने पर परिजनों ने राहुल के पसंद का भोजन बनाया. राहुल को देख परिजनों में खुशी का माहौल है.
TAGGED:
बिलासपुर अपोलो अस्पताल