कहीं बहरा न बना दे आधुनिकता की आवाज ! - ध्वनि प्रदूषण के बचाव
हम हर रोज चकाचौंध से भरी दुनिया की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. उससे कहीं अधिक शहर में प्रदूषण का ग्राफ बढ़ रहा है. सड़कों पर दौड़ती गाड़ियां और हार्न की आवाज लोगों को परेशान कर रही है. फैक्ट्रियों से निकलने वाली धुआं लोगों को बीमार करने लगी है.