Heat rises in Raigarh: CHC में मरीजों को ना मिल रहा ठंडा पानी, ना ठंडी हवा
Patients facing heat in chc Loing Raigarh:रायगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोइंग में बढ़ती गर्मी से मरीज और उनके मरीज परेशान है. यहां मरीजों को पीने के लिए ना तो ठंडा पानी मिल रहा है ना ही ठंडी हवा मिल रही है. एक-दो मटके के सहारे ही मरीजों की प्यास बुझ रही है. अस्पताल में कहने को तो 7 से 8 कूलर है लेकिन उनमें से ज्यादातर बंद पड़े हुए हैं. रायगढ़ में इन दिनों 40 से 45 डिग्री के बीच तापमान चल रहा है. मरीजों का कहना है कि अस्पताल में किसी तरह की सुविधाएं नहीं है. दवाइयों भी बाहर से खरीदनी पड़ती है.