आखिर बच्चों को स्कूल भेजने से क्यों डर रहे अभिभावक ? - बलौदाबाजार में कोरोना
कोरोना महामारी के कारण 11 महीने से स्कूल और कॉलेजों पर ताले लगे थे. विद्यालयों में सन्नाटा पसरा था. अब 15 फरवरी से स्कूलों में चहल पहल दिखने लगी है. कक्षा 9वीं और 12वीं क्लास के बच्चे स्कूल आ रहे हैं. लेकिन अब भी कोरोना का डर छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर भारी पड़ रहा है. परिजनों में कोरोना को लेकर घबराहट है.