छत्तीसगढ़

chhattisgarh

पेड़ों पर छत्तीसगढ़ी संस्कृति की बनाई जा रही अद्भुत पेंटिंग

By

Published : Jan 12, 2021, 6:40 AM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति अपने आप में अद्भुत मानी जाती है. बस्तर से लेकर सरगुजा तक छत्तीसगढ़ में विभिन्न रीति-रिवाजों के साथ ही तीज त्योहारों को मानने वाले लोग रहते हैं. इसकी झलक अब पेड़ों पर भी दिखाई देगी. इस अनोखी पहल की शुरुआत कुम्हारी नगर पालिका की ओर से की गई है. कुम्हारी नगर पालिका प्रदेश का पहला नगर पालिका है, जहां पेड़ों पर कलाकृतियां उकेरी जा रही हैं. यह कलाकृतियां आने और जाने वालों को छत्तीसगढ़ी संस्कृति से रू-ब-रू कराएगी. इसके लिए बकायदा रायपुर से कलाकार बुलाए गए हैं, जो पेड़ों पर पेंटिंग कर छत्तीसगढ़ी संस्कृति और सभ्यता को प्रदर्शित कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details