बारदाने की कमी बनी किसानों की परेशानी - कांकेर में धान खरीदी
कांकेर: छत्तीसगढ़ में बारदाने की कमी और धान का उठाव न होने से किसान परेशान हैं. बस्तर संभाग का कांकेर जिला भी इससे अछूता नहीं है. यहां के दर्जनभर से ज्यादा उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी बंद होने की कगार पर है. जिले के अधिकांश उपार्जन केंद्रों में गिनती के बारदाने बचे हैं, जो कुछ ही दिनों में खत्म होने वाले हैं. हालत ये है कि धान खरीदी के लिए सिर्फ 18 दिन बचे हैं और जिले के करीब 30 फीसदी किसानों ने अब तक धान नहीं बेचा है. बारदानों की कमी और उनकी पूर्ति को लेकर सरकारी फरमान से किसान आक्रोशित हैं.
Last Updated : Jan 14, 2021, 3:38 PM IST