'कश्मीरी पंडितों' के मुद्दों पर घिरीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी - Kunal Shukla president of Kabir Shodh Peeth
रायपुर: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रायपुर प्रवास पर थीं. शनिवार शाम को दिल्ली वापस लौटने के दौरान जब वे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंची इस दौरान उन्हें कश्मीरी पंडितों के मुद्दों को लेकर विरोध का सामना करना पड़ा. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का काफिला जैसे ही रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के मेन गेट पास आ कर रुका. कबीर शोध पीठ के अध्यक्ष कुणाल शुक्ला उनके गाड़ी के सामने आ गए और "कश्मीरी पंडितों को न्याय दो" का पोस्टर दिखाया. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने मौके से कुणाल शुक्ला को हटाया और पोस्टर को फाड़ा. स्मृति ईरानी ने कुछ सेकेंड देर हंगामा देखा और वे प्रस्थान द्वार से एयरपोर्ट के अंदर चली गईं.